- Get link
- X
- Other Apps
Essay for lifestyle in lockdown period
- Get link
- X
- Other Apps
Short Speech on superstition in hindi language
हमारा देश भारत बहुत बड़ा और विकासशील देश है हमारा देश भारत लगभग 30 करोड़ देवी देवताओं का देश है मगर वो कहते है ना भगवान है वहां शैतान है इसी तरह जहां भारत में विश्वास है वही अंधविश्वास भी है ।
अंधविश्वास क्या है
अंधविश्वास वह है जिस बात का कोई ठोस सबूत ना हो किसी ने कुछ कहा या मैंने कुछ बताया बिना किसी लॉजिक के कुछ भी मान लेते हैं आजकल कुछ ढोंगी लोग इस बात का भी फायदा उठा रहे हैं हमारे घर में बुरी शक्तियों का साया कहते हैं तो कभी कहते हैं कि हमारे ऊपर बुरी शक्तियों का प्रवास है और यह कह कर के हम से पैसे लूटते हैं ।
अंधविश्वास मैं लोगों का योगदान
दुख की बात तो यह है कि आम लोगों के अलावा जो पढ़े लिखे लोग हैं डॉक्टर है इंजीनियर है वकील है पता नहीं क्या-क्या है। वो सब भी इन अंधविश्वास के झमेले में पड़े हैं । जाते समय अगर बिल्ली ने रास्ता काट दिया तो अपना जरूरी काम छोड़ देते हैं और मानना यह होता है कि बिल्ली के रास्ता काटने से दुर्घटना हो सकती है और ये सिर्फ एक धर्म में नहीं ये पूरे के पूरे समाज में है। भारत में ज्यादातर लोग अंधविश्वास का शिकार हो चुके हैं।
निष्कर्ष
इस अंधविश्वासी जमाने में हमें खुद को अपने परिवार और अपने आसपास के लोगों को
अंधविश्वास से बचाना है और इन ढोंगी लोगों से
बचना है आजकल कुछ मीडिया और कुछ बड़े टी.वी चैनल अंधविश्वास को बढ़ावा देने में शामिल हैं।
BY Shamsheer Fatma
Comments
Masha Allah Nyc speech Allah give you success and successful life... And very interesting story...
ReplyDelete